जालंधर 18 अक्तूबर (धर्मेन्द्र सौंधी) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का दावा था कि जल्द ही पंजाब को करप्शन फ्री करना है। मगर पंजाब में देखने को मिल रहा है कि सरकारी अधिकारी ही मुख्यमंत्री भगवंत मान के दावों की हवा निकालने में लगे हैं।
मामला कपूरथला के शराब ठेकेदारों का है जिन्होंने सरेआम पिछले कुछ वर्षों से उच्च न्यायालय के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई है और सरेआम खुले हैं हाईवे पर शराब के ठेके। जब इस संबंधी ETO दमीजा से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि हमारे एरिया में सभी ठेके वैध है जो कि पिछले कई वर्षों से खुले हैं। इस वर्ष कोई भी नया ठेका नहीं खुला।
यहां जिक्र योग यह है कि अगर पिछले लंबे समय से यह अवैध ठेके खुले हैं जिन्हें आबकारी अधिकारी द्वारा वैध बताया गया है और उच्च न्यायालय की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है तो क्या इस पर एक्साइज कमिश्नर पंजाब व उच्च न्यायालय कोई कार्रवाई करेगी। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने हाईवे पर शराब के ठेकों को बंद के निर्देश दिए थे ताकि सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि न हो मगर यहां सर्वोच्च न्यायालय और आबकारी कमिश्नर पंजाब के निर्देशों की सरेआम विभाग के ही अधिकारी धज्जियां उड़ा रहे हैं।