जालंधर, 21 अक्तूबर (धर्मेंद्र सौंधी) : थाना बिलगा में जालंधर के आजाद पार्षद दविन्द्र सिंह रोनी समेत तीन लोगों के खिलाफ अवैध माईनिंग और वसूली का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक जे.ई. कम माईनिंग अधिकारी हरदीप कुमार ने थाना बिलगा में बीते दिन दी शिकायत में बताया कि तलंवडी नौबाद बुर्ज हसन डिसीलिटिंग साइट पंजाब सरकार से मंजूर शुदा खड्ड है। जहां से रेत निकाली जा सकती है और इसका रेट भी 9 रूपए प्रति फीट प्लस जीएसटी है।
हरदीप कुमार के मुताबिक उन्हें शिकायत मिली कि सरकारी खड्ड पर आने वाले टिप्पर ट्राली चालकों से वसूली की जा रही है। उनसे निर्धारित रेट से ज्यादा रूपए वसूले जा रहे हैं। ये भी पता चला कि उनसे 1700-1800 रूपए वसूले जा रहे हैं।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि हरजीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह वासी जालंधर, अमनदीप सिंह पुत्र तेजिन्द्र सिंह वासी जालंधर तथा दविन्द्र सिंह पुत्र हरजिन्द्र सिंह वासी जालंधर द्वारा बलैरो गाड़ी पीबी 08 डीवाई 8330 पर बैठे हुए थे। मौके पर हरजीत सिंह द्वारा काटी गई 8,9 नंबर पर्चियां भी बरामद की गई।
माईनिंग अधिकारी की शिकायत पर थाना बिलगा की पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 384, 34 आईपीसी के अधीन केस दर्ज कर तीनों को अरेस्ट कर लिया। जांच मे खुलासा हुआ कि दविन्द्र सिंह पुत्र हरजिन्द्र सिंह और कोई नहीं बल्कि जालंधर के वार्ड नंबर 66 का पार्षद दविन्द्र रौनी हैं । बताया जा रहा है कि हरजीत सिंह उर्फ मौंटी का बस्ती अड्डा के निकट बिल्डिंग मेटीरियल का कारोबार है।