ताज़ा खबरपंजाब

‘आप’ सरकार द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ लगाये गए आपत्तिजनक और गैरकानूनी पोस्टर फाड़े, मंत्री और विधायक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए भाजपा प्रशासन को देंगे मांग पत्र

जालंधर, 30 मार्च (कबीर सौंधी) : भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में पूरी भाजपा लीडरशीप ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक औऱ गैर कानूनी पोस्टर फाड़ कर इसका कड़ा विरोध किया है।पार्टी पदाधिकारियों ने आप पार्टी द्वारा अपनी मुहिम जहाँ से शुरू की थी वही से लेकर पूरे शहर में लगाये गए पोस्टरों को फाड़ कर नारेबाजी की।ज़िला भाजपा द्वारा पंजाब सरकार के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ औऱ विधायक रमन अरोड़ा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।उन्होंने कहा कि देेश के मुखिया के खिलाफ ऐसा प्रचार सहन नही किया जायेगा।

सभी ने एक स्वर में कहा है कि राज्य में अशांति फैलाने वाले बिल्कुल भी वर्दाश्त नही किये जायेंगे।कल इसी संदर्भ में ज़िला भाजपा डी सी ऑफिस में सुबह 10:30 माँग पत्र देने जा रही है।आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले विधायक और मंत्री के खिलाफ चुनाव आयोग से कड़ी करवाई करने की माँग की जाएगी।इस अवसर सुशील शर्मा,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया,पूर्व सीपीएस के ड़ी भंडारी,प्रदेश प्रवक्ता महिंदर भगत,जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,ज़िला उपाध्यक्ष दविंदर कालिया, दविंदर भारद्वाज,भूपिंदर कुमार, अश्वनी भंडारी,बाल किशन बाली,अजय चोपड़ा,अशवनी अटवाल,हितेश स्याल,योगेश मल्होत्रा,ब्रजेश शर्मा,,अमरजीत सिंह अमरी, मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार मल्होत्रा, युवा मोर्चा मंडल एक के अध्यक्ष डायमंड भंडारी , कुलवंत शर्मा ,गुरप्रीत सिंह विक्की,आशीष सहगल , मुनीश वल,गौरव जोशी इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button