जालंधर, 01 मई (बादल गिल) : पंजाब में पिछले कुछ दिनों से जो बिजली संकट चल रहा है वह आम आदमी पार्टी सरकार की नहीं ब्लकि उस सिस्टम की नाकामी है जो देश में 75 सालों से शासन कर रहा है। यह बात आम आदमी पार्टी के युवा नेता सूरज गिल ने न्यूज़ 24 पंजाब के साथ एक विशेष भेंटवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल गुजर चुके हैं पर समय समय की सरकारें देश में 75 एटमी पावर प्लांट तक नहीं लगा सकी हैं। अब जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी को सत्ता में आए 2 माह भी नहीं हुए हैं कि बिजली संकट को लेकर लोगों को विपक्षी पार्टियां गुमराह करने में लगी हुई है कि आप सरकार के चलते ऐसा हो रहा है।
श्री गिल ने कहा कि कुछ तकनीकी खराबी के चलते बिजली सप्लाई में विघ्न पड़ रहा है। वैसे इन दिनों पूरे देश में बिजली की समस्या चल रही है। कोयला की आपूर्ति न होने से बिजली उत्पादन पर बुरा असर पड़ा है पर बड़े अफसोस की बात है कि पंजाब में आप सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए लोगों को गुमराह करने की राजनीति चल रही है। उन्होंने कहा कि लोग विपक्षी पार्टियों का झूठ सुन सुन कर उकता चुके हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की है कि बिजली संकट पर यदि केन्द्र सरकार राज्यों से सलाह कर कोई ठोस पालिसी बनाती है तो तभी बिजली संकट दूर होगा और देश बड़ी तेजी से उन्नति की ओर अग्रसर हो सकेगा।