जालंधर 28 मार्च (धर्मेन्द्र सौंधी) :- जोशी अस्पताल के पीछे बनाई जा रही बेसमैंट का मामला काफी तूल पकड़ रहा है। आज इस मामले में विधायक शीतल अंगुराल और विधायक रमन अरोड़ा ने कमिशनर करनेश शर्मा को खुद इस मामले की जांच कर के लिए कहा है और मौके पर की जा रही खुदाई के जिम्मेदार ठेकेदार जब्बार खां तथा प्राप्टी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कहा है। कमिशनर करनेश शर्मा ने एमटीपी मेहरबान सिंह से जोशी अस्पताल की फाइल तलब कर ली है।
बीती रात विधायक रमन अरोड़ा खुद मौके पर पहुंचे थे जहां जोशी अस्पताल के पीछे बिना परमिशन 10 फुट से ज्यादा गहरी बेसमेंट खोदी जा रही थी आसपास के कई मकानों की नींव भी इसी खुदाई के कारण बैठ गई। रमन अरोड़ा ने मौके पर पहुंच कर लोगों को आश्वासन दिया कि अगर इस बेसमैंट की परमिशन नहीं है तो इसे बंद करवा दिया जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों को भी बक्शा नहीं जाएगा।