जालंधर 14 सितंबर (धर्मेन्द्र सौंधी) : आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा द्वारा उनके विधायक ख़रीदने का आरोप लगाने वाले ब्यान के बाद पंजाब भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री राजेश बाघा जी ने AAP पर तीखा हमला बोला। बाघा ने कहा कि भाजपा को बदनाम करने के लिए विधायक ख़रीदने के लिए बेवजह आरोप लगाकर झूठा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। राजेश बाघा ने कहा कि हरपाल चीमा जी बोल रहे हैं कि ED व CBI उनके पीछे लगी है। जबकि असलियत यह है कि भाजपा ने आप के किसी विधायक को फ़ोन नही किया।
राजेश बाघा ने कहा कि वैसे असलियत यह है की विधायक ख़रीदने वाली रिकॉर्डिंग दिखाने के बात दिल्ली मे केजरीवाल ने भी कही परंतु आज तक नही दिखाई।उसी तरह पंजाब के सेहत मंत्री विजय सिंगला की भी भ्रष्टाचार वाली रिकॉर्डिंग होने की बात मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कही थी जो आज तक जनता मे जगज़ाहिर नही हुई। राजेश बाघा ने कहा आप सरकार को किसी राजनैतिक दल को गिराने की ज़रूरत नही, अपने किए झूठे वादे को पूरा ना हो जाने पर उनकी सरकार अपने आप गिर जानी है।