चंडीगढ़, 04 मई (ब्यूरो) : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रह चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की सरकार को आड़े हाथों लिया। सिद्धू ने कहा कि, आप की सरकार बने 2 महीने भी पूरे नहीं हुए, लेकिन पंजाब में रेत के दाम चार गुना बढ़ गए हैं। सिद्धू ने कहा कि, हमारी सरकार के टाइम पर यहां रेत के दाम काफी कम थे, लेकिन नई सरकार आने के 2 माह भी रेत के दाम 4 गुना तक बढ़ गए हैं।
सिद्धू बोले, “पंजाब में कांग्रेस सरकार में 1 सैकड़ा रेत के दाम 1000 रुपए थे, लेकिन आप सरकार बने अभी 2 महीने भी पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन रेत के दाम 4 गुना बढ़ गए हैं। 1 सैकड़ा रेत अब 4000 रुपए में मिल रही है।” सिद्धू ने रेत के दाम में बढ़ोतरी और पंजाब में वादों को लेकर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया। जहाजगढ़ पहुंचने के बाद सिद्धू ने कहा कि, उन्होंने जो वादे किए..उन पर तो काम नहीं हुआ, लेकिन इस नई सरकार आने के 2 माह भी रेत के दाम 4 गुना तक बढ़ गए हैं।
सिद्धू ने कहा, “हालात तब तक नहीं सुधरेंगे, जब तक कि ठेकेदारी प्रथा नहीं खत्म हो जाती। हमारी सरकार के समय में कर्ज भी कम लिया जाता था। मगर, यह सरकार 1 महीने में 7000 करोड़ का कर्जा ले चुकी है।” सिद्धू बोले कि, “15 सालों से अकाली और कांग्रेस सरकार 200 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई। मैं कहता हूं कि हमारा 200 करोड़ से ज्यादा का निकालकर दिखाओ।”
‘जमीन पर सक्रिय है भू-माफिया’ सिद्धू ने इससे पहले भू-माफिया की सक्रियता पर भी सरकार को घेरा था। सिद्धू ने राज्य के पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को कैबिनेट-सब-कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत दी। सिद्धू ने कहा था, “पंजाब में भू-माफिया सक्रिय हैं। यहां सरकार की लाखों करोड़ की जमीन पर अवैध कब्जा है। मैं चाहता हूं कि वो जमीन कब्जा मुक्त कराई जाए।”