जालंधर, 07 मार्च (धर्मेंद्र सौंधी) : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में होली के पावन पर्व पर तिलक होली का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के सभी टीचर्स ने एक दूसरे को तिलक लगाकर इस त्यौहार का आनंद लिया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार यह संवत का आखिरी त्यौहार होता है।
जिसमें आपसी सौहार्द और सद्भावना का संदेश निहित होता है होली का पावन पर्व हमें यह सिखाता है कि हमें आपसी द्वेष को खत्म करके एक दूसरे के साथ भाईचारे की भावना रखते हुए आगे बढ़ना है, उन्होंने कहा कि जितने भी भारतीय पर्व हैं वे जहां एक तरफ खुशियों को मनाते हुए उत्साह से भर देते हैं वहां दूसरी तरफ इसमें कोई ना कोई सामाजिक भलाई का संदेश भी छुपा रहता है।