
जालंधर, 27 सितंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : जालंधर में नाजायज दुकानें बनाकर नगर निगम को करोड़ों का चूना लगाकर करोड़ों की क़ीमत में दुकानें बेचने वाले बिल्डर को झटका लगा है, बताया जा रहा है कि आदर्श नगर में पूरी मार्केट में एक प्लाट में पाँच दुकानें बेचकर उनकी करोड़ों की क़ीमत रखकर बेची जानी थी जिसके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवाकर उन्हें सील करवा दिया। नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद दुकान बनाकर बेचने वाले बिल्डर को करोड़ों का नुक़सान होगा तो वहीं नगर निगम को सरकारी ख़ज़ाने में बढ़ोतरी का फ़ायदा होगा।