
लुधियाना, 05 अप्रैल (ब्यूरो) : देश में पेट्राे पदार्थाें के मूल्याें में बढ़ाेतरी का दाैर जारी है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिससे पिछले दो सप्ताह में कीमतों में कुल वृद्धि 9.20 रुपये प्रति लीटर हो गई। लुधियाना में मंगलवार काे पेट्राेल 104.42 और डीजल 93.09 रुपये बिका।