ताज़ा खबरपंजाब

पंजाब के इस शहर में बम धमाके से बना दहशत का माहौल

अमृतसर, 29 नवंबर (साहिल गुप्ता) : अमृतसर में रात को हुए धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। बीते साल बंद की जा चुकी गुरबख्श नगर चौकी के पास सुबह करीब 3 बजे हुए इस धमाके से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। पुलिस ने भी धमाके की पुष्टि की है और घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

बता दें कि इस चौकी को पूर्व पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह के समय बंद कर दिया गया था। जिसके बाद से इस चौकी में संबंधित थाने का सामान रखा जाता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका इतना जोरदार था कि घरों की दीवारें भी हिल गईं। लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए।

ADCP-शहरी विशालजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को रात को ही इस घटना की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि धमाके से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही धमाके के कारणों का पता लगा लिया जाएगा। अमृतसर में बंद पड़ी चौकी के पास हुए इस धमाके से सनसनी फैल गई है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि यह धमाका आतंकवादी गतिविधि या कोई और कारण से हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button