
जालंधर, 18 जून (कबीर सौंधी) : जालंधर के नवनयुक्त डीसी विशेष सारंगल ने पदभार संभालने के बाद श्री सिद्ध शक्तिपीठ देवी तालाब मंदिर में परिवार सहित पहुंच कर मां त्रिपुरमालिनी जी का आशीर्वाद लिया। श्री देवी तालाब मंदिर के महासचिव राजेश विज ने माननीय डीसी महोदय को मां की चुनरी दे कर सम्मानित किया।