
जालंधर 01 अप्रैल (कबीर सौंधी) : आज जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा ने भगवान श्री वाल्मीकि चौक स्थित अपने दफ्तर में 200 के करीब पेंशन धारकों को पी. एन. एल नंबर पत्र बांटे। जिस में विधवा पैंशन बुढ़ापा पेंशन हैंडीकैप पेंशन के पत्र शामिल थे । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया सरकार की हर योजना लोगो तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है और मै उसे पूरा करता रहूंगा ।
विधायक रमन अरोड़ा ने बताया पंजाब सरकार की और से पुरुष को 65 साल और महिला को 58 साल की उम्र में पेंशन योजना का लाभ मिलता है। जिस में सरकार की और से 1500 प्रति माह पेंशन के रूप में दिया जाता है । इसके साथ विधायक ने बताया अगर कोई भी पेंशन योजना का लाभ लेना चाहता है वह मेरे दफ्तर में आकर अपने फार्म जमा करवा सकते है ।