दिल्ली, 19 सितंबर (ब्यूरो) : आज गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त में नए संसद भवन का उद्घाटन होगा । दुनिया में लोकतंत्र की जननी कहे जाने वाले भारत के नवनिर्मित संसद भवन में सदन की कार्यवाही मंगलवार (19 सितंबर) से शुरू हो जाएगी।
वही एक दिन पहले सोमवार (18 सितंबर) को संसद का विशेष सत्र शुरू हुआ है. भारत की गुलामी के दौर से लेकर अमृत काल तक के इतिहास को संजोए पुरानी संसद में आज सभी सांसदों का फोटोशूट होगा. आज कई विशेष कार्यक्रम तय किए गए हैं.
हम आपको सिलसिलेवार बताते हैं कि आज नई संसद भवन में शिफ्ट होने से पहले पुराने संसद को कैसे अनोखे अंदाज़ में अलविदा कहा जाएगा.
नई संसद में शिफ्ट होने से पहले पुरानी संसद की 75 सालों की यादों को संजोए हुए फोटोग्राफी सेशन होगी.
सुबह 9:30 बजे लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी को रखते हुए ज्वाइंट ग्रुप फोटो ली जाएगी। नए संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा के 795 सदस्य (लोकलभा 545 और राज्यसभा 250) ग्रुप फोटो खिंचवाएंगे.
कुल तीन पिक्चर ली जाएगी. पहली फोटो में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य होंगे. दूसरी में राज्यसभा सदस्य और तीसरी फोटो में लोकसभा के सदस्य होंगे.
इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी समेत सभी सांसद सेंट्रल हॉल में जुटेंगे. पीएम मोदी संविधान की कॉपी लेकर नई संसद की अगवानी करेंगे ।
नई संसद भवन का बहुचर्चित विषय यह रहा कि, संसद में पुरुष कर्मचारी गुलाबी कमल फूल के प्रिंट वाली क्रीम कलर वाली जैकेट और खाकी पैंट पहनेंगे और महिला अधिकारी गुलाबी साड़ी के साथ कमल प्रिंट वाली कोट पहनेंगी. यह ड्रेस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल टेक्नोलॉजी द्वारा तैयार की गई है।