
जालन्धर (कबीर सौंधी) : विजिलेंस ब्यूरो की पुलिस ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार विजिलेस बयूरो ने चरणजीत सिंह निवासी ड्लेवाल फिल्लौर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गोराया क्षेत्र के पटवारी विपन कुमार को चरणजीत सिंह से 10,000 रुपए की की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने चरणजीत सिंह के बच्चों के नाम उसकी बहन की जायदाद के इंतकाल दर्ज करने के लिए 15,000 रुपए की मांग की थी। बाद में वह 10,000 रुपए लेने पर मान गया। चरणजीत ने इसकी शिकायत विजिलेंस को कर दी। जैसे ही विपन कुमार ने चरणजीत सिंह से 10,000 रुपए लिए विजिलेंस की एक पुलिस पार्टी ने रेड करके उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।