
जालंधर, 25 मई (कबीर सौंधी) : जालंधर में शेखा बाज़ार दुकानदार ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर का नाजायज फ़ायदा उठाकर बिना वजह गोलियाचलाई,इतना ही नहीं गोलिया चलाने के बाद अपनी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाली। जो वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे क़ाबू कर लिया,पर सत्ताधारी पार्टी के नेता जी जो हर रोज़ ऐसे ही मामलों में चर्चा में रहते हैं पुलिस को दबकें मार उसे छुड़वा लाए। घटना की वीडियो वायरल होने के बाद अब जूता व्यापारी पर पर्चा दर्ज होने की तैयारी है। शू माल नाम से शेखा बाज़ार में दुकान चलाने वाले अमित ग्रोवर नाम के दुकानदार की ये वीडियो बताई जा रही है।