ताज़ा खबरपंजाब

आजादी के 74 साल बाद भी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को नहीं मिला शहीद का दर्जा, लेकिन मैं दिलवाकर रहूंगा : भगवंत मान

चंडीगढ़, 23 मार्च (न्यूज़ 24 पंजाब) :- पंजाब के CM भगवंत मान ने खटकड़ कलां में ऐलान किया कि वह शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को, शहीद का दर्जा दिलाएंगे। शहीदों की बरसी पर श्रद्धांजलि देने के बाद मान ने शहीद भगत सिंह के परिजनों से मुलाकात की ।

राष्ट्रीय नायकों को यह दर्जा नहीं दिया गया

जिसमें उन्होंने कहा कि आजादी को 70 वर्ष बीतने के बाद भी राष्ट्रीय नायकों को यह दर्जा नहीं दिया गया। मान ने यह भी कहा कि रोजगार और बेहतर भविष्य के लिए युवाओं के विदेश जाने के रूझान को भी रोकेंगे।मान ने यहां शहीद भगत सिंह के भतीजे स्व. अभय संधू की पत्नी तेजी संधू, पुत्री अनुश प्रिया, प्रभदीप सिंह बैनीवाल, हुकूमत सिंह मल्ली, जोरावर सिंह संधू, गौरव संधू, कनगी संधू और दूसरे पारीवारिक सदस्यों से मुलाकात की।

विजिटर बुक में यह लिखा

CM भगवंत मान ने खटकड़ कलां स्थित अजायब घर का भी दौरा किया। इस दौरान विजिटर बुक में मान ने लिखा-खटकड़ कलां की पवित्र धरती हमेशा मेरे दिल के बहुत नजदीक रही है।अजायब घर में दर्शाए शहीद के जीवन विवरण और निजी वस्तुओं ने मुझे भावुक कर दिया। शहीद ए आजम के सपनों को साकार करना हमारा नैतिक फर्ज है।

शहीद के सपनों का पंजाब बनाएंगे

सीएम भगवंत मान ने कहा कि छोटी उम्र में शहादत देकर शहीदों ने जो सपना देगा, वैसे ही पंजाब हम बनाएंगे। जहां भगत सिंह की सोच पर डटकर पहरा दिया जाएगा। वहीं खुशहाल और बराबरी वाला समाज बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि जिन विदेशियों से देश को आजाद करवाने के लिए स्वतंत्रता संग्रामियों ने बलिदान दिया, आज हमारे युवा रोजगार और बेहतर भविष्य के लिए उनके यहां जाने जाने को मजबूर हो रहे हैं। इसे रोका जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button