जालंधर, 02 नवंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ फाइन आर्ट्स एवं पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ एप्लाइड आर्ट्स द्वारा आयोजित 5 दिवसीय पेंटिंग वर्कशॉप का समापन -समारोह बड़े शानदार ढंग से किया गया। रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित ललित कला अकादमी से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्री मदन लाल जी ने विद्यार्थियों को इन 5 दिनों में अपने अनुभव से अर्थपूर्ण आकर्षक पेंटिंग बनाने के गुर बताते हुए कहा कि पेंटिंग बनाते समय आकर्षक रंगों का प्रयोग उस पेंटिंग को जीवंत बनाता है।
उन्होंने विद्यार्थियों को कलर के सिद्धांत विभिन्न प्रकार की पेंटिंग्स की शैलियों एवं रंगों के प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि पेंटिंग बनाते समय आपकी मानसिक स्थिति कैसी है उसका भी ध्यान रखना चाहिए और कई बार आपको अपनी रंगो के प्रति रूढ़ हो चुकी मानसिकता को भी बदलने की जरूरत होती है श्री मदन लाल जी ने विद्यार्थियों को बताया कि पेंटिंग को फाइनल टच देते हुए किन रंगों को उभारना है और किन को पृष्ठभूमि में रखना है इसका भी ध्यान रखना होता है।प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इन 5 दिनों में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी देखते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मैं विद्यार्थियों की रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता देखकर अचंभित हूं और मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इन दिनों में विद्यार्थियों ने श्री मदन लाल जी के अनुभव से जो सीखा है वह भविष्य में भी हमेशा उनके काम आता रहेगा।
वर्कशॉप के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए उन्होंने फाइन आर्ट्स विभाग की अध्यक्ष डॉ रिंपी अग्रवाल डॉ जीवन कुमारी मैडम अमनदीप कौर एवं अप्लाइड आर्ट्स विभाग के अध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता के प्रयासों की भरपूर सराहना की और कहा कि भविष्य में भी ऐसी वर्कशॉप का आयोजन करते रहें ताकि विद्यार्थियों क अनुभवी कलाकारों से मिलने का अवसर प्राप्त होता रहे।