जालंधर, 21 जुलाई (कबीर सौंधी) : प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत ने बताया कि जालंधर डेवलेपमेंट अथारिटी के अधिकारियों ने खुद माना है कि कांग्रेस सरकार के मंत्री,विधायक और कांग्रेसी नेताओं द्वारा जालंधर में अवैध कॉलोनियाँ काटी जा रही है और यह सब अधिकारियों की मिलीभगत से ही हो रहा है। जालन्धर वेस्ट के कई इलाकों में अवैध कॉलोनियां काटी जा रही है,नगर निगम बेफिकर कुंभकरणी की नींद सोया हुआ है। सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाया जा रहा है। कोई भी अधिकारी इन अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाता क्योंकि कांग्रेस सरकार के नेताओं द्वारा ही अवैध कॉलोनिया काटी जा रही हैं।
अवैध कॉलोनियां काटने से नगर निगम के करोड़ों रुपऐ के रेवन्यू का नुक्सान हो रहा है, अगर नगर निगम अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई करती है और पैमाइश कर कॉलोनाइजरों से बनती फीस वसूल करती है तो निगम को 100 करोड़ से ज्यादा की आय हो सकती है, जबकि मौजूदा समय में अवैध कॉलोनियों से निगम को 25% की आय होती है । लेकिन एक बात तो जरूर साबित होती है कि कांग्रेस का विकास की ओर कम घोटालों की ओर ज्यादा ध्यान होता है । इनके नेताओं को जनता की कोई चिंता नहीं लेकिन अपना विकास करने की ओर ज्यादा ध्यान है । लॉटरी,दड़ा सट्टा शराब माफिया और अवैध कॉलोनियों में इनका हिस्सा है। अब पंजाब की जनता कांग्रेस सरकार में दुखी,परेशान है। इसलिए पंजाब की जनता आगामी विधानसभा चुनावों में इनको मुँह नहीं लगाएगी। इस अवसर पर विनीत धीर सदस्य कार्यकारणी पंजाब भाजपा, अमित संधा जिलाउपाध्यक्ष मौजूद थे।