अबोहर (जगदीप धवन) : आज अबोहर से विधायक, भाजपा नेता अरुण नारंग से मिलने प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिन्दर भगत,जिला भाजपा प्रवक्ता भगत मनोहर लाल व संजीव शर्मा मंडल महामंत्री अबोहर पहुंचे। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिन्दर भगत ने अबोहर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अरुण नारंग पर पिछले दिनों मलोट में हुए हिंसक हमले को निंदनीय बताते हुए कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में शरारती तत्वों द्वारा उन पर हमला किया गया था,जिसमे उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए थे, जिससे मानवता को शर्मसार कर दिया। पंजाब में लॉ एंड आर्डर नाम की कोई चीज नही है। हम इस घटना की निंदा करते हैं। भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंजाब अरुण नारंग के साथ है। वह पहले की तरह लोगों से मिल रहे है। भगत ने कहा कि एक निर्वाचित प्रतिनिधि की गरिमा की रक्षा में राज्य पुलिस की नाकामी की जिम्मेदारी तय करने के लिए घटना की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। अगर पंजाब में निर्वाचित प्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा? कैप्टन सरकार राज्य में कानून व्यवस्था की रक्षा करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है । हमले में शामिल दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस समय कांग्रेस सरकार उपद्रवियों के साथ मिलकर पंजाब का माहौल खराब करने पर तुली हुई है । कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार पंजाब का माहौल खराब करने के लिए जिम्मेदार है। कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए। इस अवसर पर जिला भाजपा प्रवक्ता भगत मनोहर लाल व संजीव शर्मा मंडल महामंत्री उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close