अमेरिका, 08 मार्च (ब्यूरो) : अमेरिका से जापान जाने वाले यूनाइटेड एयरलाइंस में एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि सैन फ्रांसिस्को हवाईअड्डे से उड़ान भरते ही यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान का एक पहिया अलग होकर गिर गया इस घटना के तुरंत बाद विमान की लैंडिंग कराई गई और यात्रियों को एक अन्य विमान में सवार कराया गया। बता दें कि इस विमान में 235 यात्री सवार थे वहीं चालक दल के भी 14 सदस्य सवार थे। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि उड़ान भरते ही विमान के छह टायरों में से उसका एक टायर अलग होकर गिर गया। विमान से अलग हुआ ये टायर सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की पार्किंग लॉट में एक कार पर जा गिरा। टायर गिरने से कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
इस घटना को लेकर एयरलाइन कंपनी ने जारी बयान में कहा कि यह विमान 2002 में बना था और इसे क्षतिग्रस्त टायर के साथ भी सुरक्षित रूप से land कराने के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।