अमेरिका में सड़क हादसे में हुई पंजाबी युवक की मौत
लुधियाना, 19 अगस्त (ब्यूरो) : पंजाब से बहुत से युवा अपने अच्छे भविष्य के लिए विदेशों की ओर रुख करते हैं, लेकिन कई बार विदेश में रहने वाले युवाओं के साथ दुखद घटनाएँ घट जाती हैं, जिससे विदेशों में गए पंजाबियों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ऐसी ही कोई दुखद खबर सामने आ ही जाती है। एक ऐसी ही दुखद घटना अमेरिका से सामने आई है, जहां 19 वर्षीय पंजाबी युवक की मौत हो गई है।
अमेरिका में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में माछीवाड़ा के युवक विश्वदीप सिंह की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, स्थानीय जेएस नगर के निवासी सतनाम सिंह, जो कि प्रॉपर्टी का कारोबार करते हैं, का एकलौता बेटा विश्वदीप सिंह दो साल पहले अपने अच्छे भविष्य के लिए अमेरिका चला गया था। वह अमेरिका के फर्ज़ीनो शहर में रहता था और वहां एक स्टोर पर काम करता था।
विश्वदीप सिंह जब अमेरिका में कार चला रहा था, तभी अचानक सामने से आ रही एक अन्य कार से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में विश्वदीप सिंह की मौत हो गई। जब उसके माता-पिता को उसकी मौत की सूचना मिली, तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। विश्वदीप सिंह की शव को पंजाब लाने के लिए वहां के रिश्तेदारों ने प्रयास शुरू कर दिए हैं, जिसमें 10 दिन से अधिक का समय लग सकता है।
मृतक युवक माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी बड़ी बहन कनाडा में रहती है, जिसे रक्षाबंधन से एक दिन पहले अपने भाई की मौत की दुखद खबर मिली। विश्वदीप की मां का रो-रो कर बुरा हाल था। इस युवक की मौत से माछीवाड़ा इलाके में शोक की लहर है और शहरवासियों ने मृतक के पिता सतनाम सिंह के प्रति गहरा दुख प्रकट किया है।