अमृतसर में सरहद पार से 2 तस्कर 29 लाख की ड्रग मनी समेत गिरफ्तार, पाकिस्तान भेजे जा रहे थे पैसे
अमृतसर, 26 जून (साहिल गुप्ता) : अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने चार दिन पहले ड्रग सप्लाई रैकेट का भंडाफोड़ करने वाले दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी हेरोइन और हथियार तस्करी से इकट्ठा किया गया पैसा हवाला के जरिए पाकिस्तान भेजते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ऑल्टो कार भी बरामद की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने दिल्ली निवासी जगन्नाथ सिंह (40) और शाहबाद, हरियाणा निवासी राज कुमार (42) को गिरफ्तार किया है। ये दोनों फरवरी 2024 से पाकिस्तानी तस्करों के लिए काम कर रहे थे। ये दोनों कृषि और फर्नीचर से जुड़े थे और पाकिस्तान को निर्यात करते थे। इसके साथ ही आरोपी हवाला के जरिए पाकिस्तान पैसे भी भेजते थे। जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 27 लाख रुपये भी बरामद किए हैं, जो हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी से जुटाए गए थे।
इस मामले में दोनों की गिरफ्तारी के बाद कुल 29.17 लाख रुपये की ड्रग मनी, 4.10 किलो ड्रग्स, दो पिस्तौल, 45 जिंदा कारतूस और 8 गाड़ियां बरामद की गई हैं। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस इनके आगे-पीछे के संबंधों की जांच कर लगातार गिरफ्तारियां कर रही है। इस पूरे मामले का सरगना रंजीत सिंह उर्फ राजा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।