अमृतसर, 30 अक्तूबर (साहिल गुप्ता) : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से रविवार को गोल्डन टेंपल में अमृत संचार का आयोजन किया था। इस अमृत संचार में इस साल वारिस पंजाब दे के जत्थेदार अमृतपाल सिंह भी सिख श्रद्धालुओं को लेकर शामिल होने वाले थे। इसलिए अमृतपाल सिंह शनिवार देर रात ही समर्थकों के साथ गोल्डन टेंपल पहुंच गए। जिनमें कुछ समर्थक हथियारों के साथ उनके साथ-साथ चले। गोल्डन टेंपल पहुंचे अमृतपाल सिंह ने शनिवार श्री अकाल तख्त साहिब के नीचे एकत्रित लोगों को संबोधित भी किया। अमृतपाल सिंह का इतने अधिक श्रद्धालुओं के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचना और संबोधन करना, उस समय था, जब श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी भारत से बाहर पाकिस्तान में थे।
गोल्डन टेंपल परिसर के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमृतपाल सिंह ने खुलकर खालिस्तान और गुरपतवंत सिंह पन्नू का समर्थन करते हुए कहा कि वह उस हर इंसान के साथ हैं, जो खालिस्तान का समर्थन करता है। इतना ही नहीं पन्नू को भारत सरकार द्वारा आतंकी घोषित किए जाने पर जवाब देते हुए कहा कि सरकारें किसी को भी आतंकी और किसी को भी साधु घोषित कर देती हैं।
किसान नेता राकेश टिकैत के पंजाब का माहौल खराब ना करने के उन पर दिए बयान पर अमृतपाल ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि टिकैत गैर पंजाबी हैं, ऐसे में उन्हें पंजाब के मामलों में दखल नहीं देना चाहिए। वहीं उन्होंने विक्की थौमस को भी सिख मसलों से दूर रहने की हिदायत दी है। अमृतपाल का कहना है कि थौमस गैर सिख है और कोई भी गैर-सिख सिख मसलों से दूर रहे तो अच्छा है।