चंडीगढ़ताज़ा खबर

अमृतपाल ने इस गुरुद्वारा साहिब में बदला था भेष, IG सुखचैन गिल ने किया बड़ा खुलासा

चंडीगढ़, 21 मार्च (ब्यूरो) : अमृतपाल पर पंजाब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। अमृतपाल को भागने में मदद करने वाले कई साथियों की पहचान कर पुलिस ने 4 लोगो को अरेस्ट किया है।

खुलासा हुआ है कि पुलिस से भागते समय शाहकोट एरिया के चार लोगों ने उसकी मदद की। भागते समय वे गांव नंगल अंबिया के गुरूद्वारा साहिब में रुका और जहां कपड़े बरामद किए।

आईजी ने बड़ा खुलासा किया है कि अमृतपाल ने गुरूद्वारा साहिब में जब कपड़े बदले उसके साथ तीन लोग और भी थे। उनकी पहचान हो चुकी है।

पंजाब के आई.जी. हैडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पुलिस ने ब्रेजा कार ज़ब्त की है, जिसमें अमृतपाल भागा था। कपड़े बदलने के पश्चात अमृतपाल मोटर साईकल से भागा।

बरामद कार से अमृतपाल के कपड़े, हथियार, वॉकी-टॉकी बरामद किए हैं। ब्रेजा कार मामले में शाहकोट के मनप्रीत मन्ना को गिरफ्तार किया है।

आई.जी. गिल ने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी बरामद की हैं। आईजी. गिल ने बताया कि ब्रेजा कार में अमृतपाल को भगाने वाले चार लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है।

एनआईए को नहीं सौंपा अमृतपाल केस

आईजी. ने खुलासा किया है कि अमृतपाल मामले की जांच फिलहाल एनआईए को नहीं सौंपी गई है।

अमृतपाल के हुए गैर जमानती वारंट

 

आई.जी. ने बताया कि अमृतपाल का अदालत से गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है। ये वारंट 18 मार्च को अदालत ने जारी किए हैं।

 

अमृतपाल को पकड़ने के लिए जनता का सहयोग जरूरी

 

आईजी. गिल ने बताया कि इस मामले में अब तक 154 लोग अरेस्ट हो चुके हैं. पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था ठीक है. जनता का सहयोग मिल रहा है। ब्रेजा कार बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री मान ने कहा था कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

पंजाब सरकार ने मंगलवार को बताया कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया है। सकी तलाश के लिए लगातार बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में मंगलवार को अमृतपाल सिंह के घर पंजाब इंटेलिजेंस की टीम पहुंची।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button