ताज़ा खबरदिल्ली

अमिताभ बच्चन से सिरसा द्वारा 12 करोड़ लेने के मामले की जागो पार्टी अकाल तख्त पर करेंगी शिकायत

सिरसा ने 10 करोड़ रुपए के साथ संगतों की भावनाओं से ठगी मारी : जीके

नई दिल्ली, 14 मई (सुरेश रहेजा) : फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन से 12 करोड़ रुपए की राशि सामाजिक कार्यों के लिए लेने के दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के इकरारनामे पर जागो पार्टी सख्त हो गई है। जागो पार्टी के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने आज डिजिटल प्रैस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए इस मामले में कमेटी प्रबंधकों की शिकायत सोमवार को अमृतसर पहुंच करके श्री अकाल तख्त साहिब पर करने का ऐलान किया। जीके ने कहा कि सिख कौम मानती है कि अमिताभ बच्चन ने 1984 सिख कत्लेआम को अपने जहरीले नारे से हवा दी थी, इसलिए सिखों के जान-माल के दुश्मन की सेवा गुरु घर के लिए लेना पाप हैं। जीके ने सिख इतिहास का हवाला देते हुए बताया कि गुरु हरिकिशन साहिब जब गुरुद्वारा बंगला साहिब के स्थान पर आए थे, तो दिल्ली में औरंगजेब का शासन था और औरंगजेब ने गुरु साहिब से मिलने की इच्छा जताई थी। पर गुरु हरिकिशन साहिब ने औरंगजेब को ‘मलेछ’ बताकर दर्शन देने से मना कर दिया था। लेकिन आज सिरसा ने उसी पवित्र स्थान से जहां गुरु साहिब ने मुल्क के बादशाह को उसकी औकात बताने की जुर्रत की थी, वहीं पर कौम के दुश्मन की माया स्वीकार करके गुरु हरिकिशन साहिब के स्थान की परंपरा और मर्यादा को चोट मारी है।

 

जीके ने कहा कि सिरसा ने जब 11 मार्च को डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया था तो बताया था कि मशीनों की सेवा चावला और जुनेजा परिवार ने की है, पर जब 10 मई को अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में दावा किया कि डायग्नोस्टिक सेंटर का सारा खर्च मैंने दिया है, तब कमेटी ने 11 मई को मान लिया कि सारी मशीनें अमिताभ बच्चन ने दी हैं। जीके ने सिरसा से सवाल पूछा कि वो बताए कि 10 करोड़ की मशीनों के लिए छल करके 20 करोड़ रुपए किस की मंजूरी से कमेटी ने लिए ? क्या यह 10 करोड़ रुपए और संगतों की भावनाओं से ठगी नहीं ? जीके ने कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह कालका के दादा जसवंत सिंह कालका के श्री अकाल तख्त साहिब से बागी होने के सबूत सार्वजनिक करते हुए सिरसा को अपनी गलती के लिए श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होने की नसीहत दी। जीके ने सिरसा को खुद को माफी देने के लिए गुरुद्वारा बंगला साहिब के पांच प्यारों को तलब ना करने की भी चेतावनी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button