अंतरराष्ट्रीयताज़ा खबरभारत

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालात खराब , भारतीय वायुसेना का C-17 विमान काबुल से भारतीय राजदूत समेत 120 लोगों को लेकर पहुंचा भारत

नई दिल्ली, (न्यूज़ 24 पंजाब) : अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात तेजी से खराब होते जा रहे हैं। वहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए दूसरे देशों की तरह भारत ने भी अभियान तेज कर दिया है। इसी के चलते भारतीय वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान भारतीय राजदूत समेत करीब 120 से अधिक अधिकारियों को लेकर काबुल से गुजरात के जामनगर पहुंच गया है। वहीँ इससे पहले सोमवार को वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान करीब 150 लोगों को लेकर भारत पहुंचा था।

प्राप्त जानकारी मुताबिक अफगानिस्तान की राजधानी पर तालिबान का कब्ज़ा होने के बाद कई देशों ने वहां पर स्थित अपने दूतावास बंद कर दिए हैं। वहीँ मिली जानकारी अनुसार सऊदी अरब ने काबुल में अपने दूतावास से सभी राजनयिकों को निकाल लिया है। इसके अलावा न्यूजीलैंड सरकार भी देश से अपने लोगों को निकालने के लिए विमान भेज रही है। वहीँ रूस और चीन ने अफगानिस्तान में अपने दूतावास बंद नहीं किए हैं, इसके अलावा अमेरिका अपने दूतावास को बंद करने के साथ ही अपने कर्मचारियों को भी बाहर निकालने में जुटा है। तालिबान के कब्जे के बाद वहां काबुल एयरपोर्ट पर हजारों की तदार में लोग पहुंचे हुए हैं। काबुल एयरपोर्ट से सभी कमर्शियल फ्लाइट्स को रोक दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button