ताज़ा खबरपंजाब

अनुसूचित जाति की गर्भवती बेटी के साथ मारकुटाई कर इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी के परिवार वालो ने घर से निकाला मामला गरमाया

पुलिस इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी के ऊपर मेहरबान,पर्चा दर्ज ना हुआ तो पूरे पंजाब में फूकें जाएगे भूषण सेखड़ी के पुतले : सहोता

कपूरथला, 03 मार्च (ब्यूरो) : बी.आर युवा फोर्स मिशन (अंबेडकर) के प्रमुख अमनदीप सहोता ने पत्रकार वार्ता के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति से सबंधित गर्भवती एडवोकेट जसलीन गोरिया के साथ मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया।बड़ी गाड़ी और 5 लाख रुपए लाने की मांग की मांग ना मानी तो हर रोज़ इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी करता था जातिक शुद्ध शब्दो की बरसात जो हम बरदाश्त नही करेंगे।हमारा संगठन एडवोकेट जसलीन गोरिया के साथ चटान की तरह खड़ा है और जसलीन गोरिया को इंसाफ दिलवाकर ही दम लेंगे।सहोता ने कहा कि जालंधर पुलिस ने अगर इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी और उनकी पत्नी रितु सेखड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ नही किया गया तो पूरे पंजाब में भूषण सेखड़ी के पुतले फूंके जाएगे और धरने प्रदर्शन होंगे जिसकी जिम्मेवारी लोकल प्रशासन की होगी।उन्होंने कहा कि पंजाब में मनचाहा दहेज़ मांगने और बहू के साथ मरकुटाई करने के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है।उन्होंने कहा कि जालंधर शहर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है कि पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी और उनकी पत्नी रितु सेखड़ी बेटे तुषार सेखड़ी द्वारा गर्भवती एडवोकेट जसलीन गोरिया के साथ मारपीट कर और दाज लाने की मांग कर उसे घर से निकाल दिया था।जसलीन ने इस मामले में पुलिस कमिशनर को मिलकर एक शिकायत अपने पति तुषार सेखड़ी ससुर इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी सास रितु सेखड़ी के खिलाफ शिकायत की थी।कमिशनरेट पुलिस ने शिकायत को महिला थाने में भेज दिया।

जहाँ एक साल बाद पीडत गर्भवती एडवोकेट जसलीन गोरिया को इंसाफ नही मिला पुलिस ने उनको पति तुषार सेखड़ी पर ही मामला दर्ज किया और अपने विभाग के इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी ओर उनकी पत्नी को पर्चे में शामिल नही किया।जिससे पीडत को इंसाफ़ नही मिल रहा उन्होंने कहा कि कल हिन्दू संगठनों ने मिलकर एडवोकेट जसलीन गोरिया के साथ जाकर ए डी सी पी को शिकायत की थी कि भूषण सेखड़ी ओऱ उनकी पत्नी रितु सेखड़ी के खिलाफ मामला दर्ज़ किया जाए औऱ एडवोकेट जसलीन गोरिया को इंसाफ दिलवाया मिल सके।उन्होंने कहा कि अगर भूषण सेखड़ी उनकी पत्नी रितु सेखड़ी पर मुकदमा दर्ज न हुआ तो एक सप्ताह के अंदर सभी समाज सेवी संगठन मिलकर भूषण सेखड़ी के घर के बाहर धरना लगाएगे फिर भी हल ना हुआ तो पूरे पंजाब में प्रशासन के पुतले फूंके जाएगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button