पटियाला 7 मार्च (न्यूज़ 24 पंजाब) : शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ड्रग्स केस में पटियाला की जेल में बंद हैं। वहीं बीते हफ्ते से शिरोमणि अकाली दल के नेता लगातार मजीठिया से जेल में मिलने पहुंच रहे थे। जिसके चलते अब पटियाला जेल प्रशासन की ओर से बिक्रम मजीठिया से मुलाकात करने पर सख्ती बरती गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल के नेता लगातार बिक्रम मजीठिया से जेल जाकर मिलने की कोशिश कर रहे हैं,हालांकि अब इन नेताओं को जेल प्रशासन की ओर से मुलाकात की अनुमति नहीं दी जा रही है। जेल प्रशासन की ओर से इस मामले में एक मीटिंग भी बुलाई गई थी। जिसके बाद ही बिक्रम मजीठिया से मुलाकात की कोशिशों में लगे नेताओं पर सख्ती बरती गई है।
फिलहाल जेल प्रशासन के नियमों के अनुसार परिवार के किसी सदस्य को हफ्ते में 2 बार मुलाकात करने की अनुमति होती है। लेकिन बिक्रम मजीठिया के मामले में इस नियम को फॉलो नहीं किया जा रहा था। बता दें कि पिछले हफ्ते शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने भी मजीठिया से जेल में जाकर मुलाकात की थी।