ताज़ा खबरपंजाबराजनीति

अकाली दल को लगा बड़ा झटका,वरिष्ठ अकाली नेता एवं पूर्व विधायक सर्बजीत सिंह मक्कड़ भाजपा में हुए शामिल

दिल्ली 3 दिसंबर (न्यूज़ 24 पंजाब) : आज अकाली दल को जालंधर से उस समय बड़ा झटका लगा जब अकाली दल के सिनियर नेता एवं पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ भाजपा में शामिल हो गए है। दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने मक्कड़ को पार्टी ज्वाइन करवाई है। इससे पहले मनजिंदर सिंह सिरसा ने अकाली दल का साथ छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। आज मक्कड ने भी बीजेपी में शामिल होकर अकाली दल को झटका दिया है।

बता दें कि सर्बजीत मक्कड़ आदमपुर से विधायक रह चुके हैं। वह अकाली दल के जालंधर कैंट हलके के इंचार्ज थे, मगर अकाली दल ने टिकट काटकर जगबीर सिंह बराड़ को दे दी थी। सरबजीत सिंह मक्कड़ के भाजपा ज्वाइन करने से कैंट विधानसभा हलका के समीकरण पर काफी प्रभाव पड़ेगा क्योंकि पिछले लंबे समय से मक्कड़ कैंट हलके के इंचार्ज थे और लोगों में उनकी अच्छी पकड़ है। जिससे अकाली दल के उम्मीदवार जगबीर सिंह बराड़ को काफी प्रभाव पड़ेगा और सूत्रों के मुताबिक लगभग कैंट हलके से जीती हुई सीट हाथ से निकलती दिखाई दे रही है। अगर भाजपा कैंट विधानसभा हलके से सही और स्ट्रांग उम्मीदवार घोषित करती है तो भाजपा को कैट विधानसभा में फायदा हो सकता है जिसकी कुछ समय पहले उम्मीद भी नहीं की जा सकती थी। अगर भाजपा सरबजीत सिंह मक्कड़ पर विश्वास करके विधानसभा कैंट हल्का में उतारती है तो उन्हें निराशा नहीं होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button